INDU BLOG स्वस्थ चिंतन
स्वस्थ चिंतन --करने का प्रयास करना बहुत आवश्यक है --इससे मस्तिष्क की घुटन ,जकदन दूर होती है लेखन इस कार्य में बहुत सहायक है मैंने अपने में एक साहित्यकार देखने का प्रयास कभी नहीं किया था परन्तु समाज के हित के लिए विचार से कभी मुक्त नहीं हो सकी । बचपन में बात बात में अभिव्यक्त न हो पाना --और बार बार कुछ लिखना ---। लेखन मेरे लिए कार्यशैली में उतरने का पर्याय बन गया -
Translate-ब्लाग का भाषा अनुवाद करे
Friday, 20 December 2013
Thursday, 19 December 2013
समलैंगिकता एक पहेली या पहल --प्रकृति या प्रवृति की
समलैंगिकता एक पहेली या पहल --प्रकृति या प्रवृति की -----------आज उच्चतम न्यायालय द्वारा इसे
अपराध कहे जाने पर फिर से ये मुद्दा -विरोध ,प्रतिरोध ,शर्म -बेशर्मी की गलियो से होता हुआ चौराहे पर आ खड़ा है ,जहाँ से एक रास्ता -----अपने माता पिता से दूर होता हुआ ,दूसरा मित्रो से तीसरा ,समाज से और
चौथा अपने आप से ----इतनी बेचैनियों के बीच एक मानव देह और मस्तिष्क ---
क्या अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया इस तरफ कि ऐसे सम्बन्धो का जन्म क्यूँ होता है और इन सम्बन्धो को अभी तक मानव की आवश्यकता क्यूँ नहीं समझा गया -अगर कुछ सन्यासी हो सकते है कुछ घर छोड़ कर सकते है कुछ अपराधी और कुछ शराब पीकर बच्चे पैदा करते रहते है तो दो मनुष्यो को साथ रहना अच्छा लगता है तो इस सम्बन्ध को विवाह जैसी ही मान्यता मिले ऐसा जरुरी तो नहीं परन्तु विश्वास और प्यार के इस रिश्ते को भी अधिकार और नाम देकर उनकी व्यवस्था करना ही चाहिए ताकि उनकी संपत्ति पर साझा अधिकार हो सके -ये जरुर है कि लड़के लड़की के सम्बन्धो पर ,मित्रता पर समाज अभी सामान्य प्रतिक्रिया नहीं देता इसलिए उस पर बहुत जल्दी ध्यान जाता है और ऐसी मित्रता पर गौर नहीं किया जाता ऐसी हालत में साथ काम करने वाले इस बात का गलत फायदा उठाकर नए अपराधो का अध्याय भी लिखेंगे ।रही नामकरण की बात तो इस सम्बन्ध का कुछ और नाम होना चाहिए विवाह नहीं क्यूंकि विवाह --की मान्यता में संतान ,त्याग ,और परिवार ,समाज ,संस्कार जैसे तत्वो की अपनी एक महत्वपूर्ण जगह है -
और ये सम्बन्ध बहुत अधिक व्यक्तिगत अपेक्षाओ पर आधारित है ।
चूँकि ऐसा पर्दे के पीछे होना -इसे और अधिक विकृत बना सकता है इसलिए मान्यता मिलना भी जरुरी है --
आगे हो सकता है -पशुओ के साथ भी -मानव के ऐसे ही सम्बन्ध मान्यता पा ले --ऐसी बातो से घबराने के
बजाय समाज को संवेदनशील होकर इनकी मानसिकता को भी समझना होगा --जब अभी तक हम उस सभ्य समाज का निर्माण नहीं कर सके जहाँ -मानव जीवन के सौंदर्य की अनुभूति हो सकती तो ऐसी विडम्बनाएंतो आनी ही थी या तो सभ्य समाज निर्माण की गति को तेज किया जाए या ऐसी उत्पन्न समस्याओ को सहजता व् समझदारी से निबटाया जाए
ऐसी समस्याए उत्पन्न होने का बड़ा कारण ---माता पिता के स्नेह , दोस्ती देख भाल व् निरीक्षण का अभाव भी है । इसके साथ साथ विचारो का दृढ न होना जो घर से ही होते है --
------------इन्दू
Monday, 2 December 2013
विचारशक्ति
जिस प्रकार किसी के चेहरे के कई फ़ोटो उसके चेहरे की सुंदरता को कम
करते है और कुछ बढ़ा देते है परन्तु भाव भंगिमाएं और मुद्रा बहुत कुछ
कह जाती है उसी प्रकार कोई भी विचार प्रस्तुति अपने
इसी तरह विचारक के व्यक्तित्व का दर्पण हो जाती है । सुंदर तस्वीर
खीचने में फोटो ग्राफर की आँख ,कल्पना शीलता और उपलब्ध यंत्रो
व् अवसर से बहुत से पहलु बिन कहे भी उजागर हो जाते है ---उसी प्रकार
कोई बात कह कर समाज की प्रतिक्रियाओ के दर्पण में
सामाजिक विचारशक्ति का परिचय प्राप्त होता है -
Tuesday, 1 October 2013
स्वस्थ चिंतन : अभिव्यक्ति के अधिकार के अभ्यास का सुअवसर
स्वस्थ चिंतन : अभिव्यक्ति के अधिकार के अभ्यास का सुअवसर: फेस बुक हमारे आपके लिए एक डायरी ही नहीं यहाँ केवल शेरो शायरी ही नहीं ट्विटर पर कोई चुटकी लेले भावनाओ से कोई खेले इससे बहुत ही अधिक है...
Sunday, 29 September 2013
आसक्ति से विरक्ति ही जीवन है
अगर रश्मि न होती तो सूर्य भी खुद में जल जाता शायद
प्रकशित जग हुआ और जीवन मिला दोनों की विरक्ति से
छोड़ कर पहुची इस लोक में अंधेरो से लड़ने वो क्यूँ आई
प्रकृति का सन्देश देखो कैसे किरण आगे बढी आसक्ति से
प्रकशित जग हुआ और जीवन मिला दोनों की विरक्ति से
छोड़ कर पहुची इस लोक में अंधेरो से लड़ने वो क्यूँ आई
प्रकृति का सन्देश देखो कैसे किरण आगे बढी आसक्ति से
Sunday, 25 August 2013
छुटकारा ---
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
मै भी करना चाहती हूँ
अब पीड़ा ,दर्द से कुट्टी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
शिकारी पीछे पड़े है
सामाजिक पारिवारिक दायित्वों
के नाम पर मै तो जा रही लुट्टी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
न तो किस्मत ख़राब थी न नीयत
फिर जिंदगी रही बस बंद मुठ्ठी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
सेविका बन गयी गाली खाते खाते
अब तो दर्द की लहर दबी हुई है उठ्ठी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
सब कुछ तो है हाथ पैर आंख कान
फिर क्यूँ क्यूँ मानू अपनी तकदीर फ़ुट्टी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
गली के कुत्तो भेड़ों के नाम पर --जो पनाह दे रखी है
इस एहसान की और नही पीनी है घुट्टी
छुटकारा चाहिए छद्म से
छटपटाहट से छुट्टी
************************इन्दू
Thursday, 18 July 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)