Translate-ब्लाग का भाषा अनुवाद करे

Tuesday, 18 June 2013

जब युवाओ को कही भी प्रताड़ित होते देखती हूँ तो तकलीफ होती है -

जब युवाओ को कही भी प्रताड़ित होते देखती हूँ तो तकलीफ होती है ।
अक्सर यात्रा करनी ही पड़ती है ,मैंने भी बहुत यात्राये की है । एक बार की बात है -मै अपनी सीट पर गहरी नींद में थी कि किसी की आवाज़ आई -'मेरे पास तो इतने रूपये  नहीं है " --मेरी आंख खुल गयी जैसे ही मैंने नीचे देखा तो एक टी टी -एक युवा से  कह रहा था कि मै  कुछ नहीं जानता ये टिकिट -तो अगले महीने की -ग्यारह तारीख का है -और आप बे टिकिट है इसलिए टिकिट -और पेनल्टी पड़ेगी -वह युवा रुआसा होकर बैठ गया -उसे दिल्ली जाना था । टी टी ने कहा कि अगले स्टेशन पर उतर जाना ।
वो युवक बार बार  अपने टिकिट  को उलट पलट रहा था -कि इसे ही कैंसिल कर दे और नया बना दे -पर ऐसा कोई प्रावधान-समाधान  शायद टी टी के पास नहीं था -इसलिए वह भी उकता गया था और  चिल्ला कर बोलने लगा था ।


मुझे टी टी की संवेदनहीनता पर गुस्सा भी आया औरतरस भी - मै नीचे उतरी --और मामले को समझा -युवा इतना थक और  में क्यूँ रहने लगा कि ऐसी गलतिया हो जाए या टिकिट खिड़की पर बैठे लोग जो भरा गया फार्म शायद तुरंत फाड़ देते है-ऐसे में ये निश्चिन्त करना कठिन था कि गलती किस पक्ष से हुई है ।   --ऐसी त्रुटि रिजेर्वशन करते समय यदि -किसी से भी हुई है तो इसका तत्काल में क्या किया जाए -ये कोई नहीं सोच पा रहा था -और उस युवा के पास इतने रूपये नहीं थे । मैंने तुरंत अपने पर्स में से १००० रूपये निकले और टी टी को दिए कि इनका टिकिट बनाये और कहा -कि  धीरे बोले ताकि सोने वालो को परेशानी न हो ।
पता नहीं मेरे इस कार्य को एक दूसरे  मुसाफिर ने भी गौर से देखा था शायद  । टी टी ने भी मेरे लहजे और निर्णय का आदर करते हुए मुझे कहा कि --आप को मै सेकंड क्लास ए सी में अपग्रेड कर देता हूँ -शायद मेरी सीट उस युवा को दी होगी ---खैर --अधिक  थके होने के कारण रात में अपनी पहली सीट पर अपना -बैग भूल आयी थी । सुबह जैसे ही ध्यान गया तो जल्दी से टी टी की मदद से  उस डिब्बे में पहुची तो -वहां एक मुसाफिर जैसे मेरी प्रतीक्षा ही कर रहे थे -देखते ही बोले आइये आइये -मैंने  अपना बैग लिया और चलने लगी तो उन्होंने बड़ी तेज आवाज़ में कहा कि --आप जैसे लोगो को तो लोकसभा में होना चाहिए था -इस देश को आपकी जरूरत है । उन्होंने अपना कार्ड -दिया और कहा कि रात में मै थोडा ड्रिंक किये था इसलिए आपसे उस समय बात नहीं की थी -परन्तु आप मेरा विश्वास करिए मै  कोई गलत व्यक्ति नहीं हूँ । मैंने कार्ड पर देखा तो वह एक मुस्लिम व्यक्ति थे । ----------क्रमश :

No comments:

Post a Comment

आपका स्वागत है , जो आपने अपना बहुमूल्य समय देकर मेरे लेखन को पढ़ा और सुझाव, प्रतिक्रिया एवं आशीर्वाद दिया । आपका ह्रदय से आभार एवं मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए साधुवाद। पुनः आगमन की प्रतीक्षा में ।