Translate-ब्लाग का भाषा अनुवाद करे

Wednesday, 19 June 2013

नारी क्रांति

नारी क्रांति -कौन करेगा -पुरुष प्रधान -समाज तो कभी नहीं करेगा और नारी उसके अर्जित अधिकारों से पंगा लेने के लिए --एक एक कड़ी को जोड़ सके इतना समय उसे कौन देगा वह स्वयं ही --एकाकी निर्णयों की अधिकारी बनकर केवल अपने को जी कर आनंद तो उठा सकती है परन्तु नारी क्रांति --न बाबा न -connected hum tum -में जैसे अभय देओल -कुछ गंभीरता से अपने को अलग दिखने के लिए या अपनी दिमागी क्षमताओं और हार्दिक-मानवीय  संवेदनाओ का प्रयोग रहे है क्या --१ %  युवतिया भी अपने स्वाधीन होने और नारी क्रांति की आवश्यकता पर पहुचेंगी । 

1 comment:

आपका स्वागत है , जो आपने अपना बहुमूल्य समय देकर मेरे लेखन को पढ़ा और सुझाव, प्रतिक्रिया एवं आशीर्वाद दिया । आपका ह्रदय से आभार एवं मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए साधुवाद। पुनः आगमन की प्रतीक्षा में ।