स्वस्थ चिंतन --करने का प्रयास करना बहुत आवश्यक है --इससे मस्तिष्क की घुटन ,जकदन दूर होती है लेखन इस कार्य में बहुत सहायक है मैंने अपने में एक साहित्यकार देखने का प्रयास कभी नहीं किया था परन्तु समाज के हित के लिए विचार से कभी मुक्त नहीं हो सकी । बचपन में बात बात में अभिव्यक्त न हो पाना --और बार बार कुछ लिखना ---। लेखन मेरे लिए कार्यशैली में उतरने का पर्याय बन गया -
Translate-ब्लाग का भाषा अनुवाद करे
Wednesday, 19 June 2013
कैसा शिक्षा का अधिकार है?
उत्तर प्रदेश में पी एच डी केट CET -सामान्य प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा ।ये कैसा शिक्षा का अधिकार है जिसे इतने स्पीड ब्रेकर्स [गति अवरोधको ]द्वारा दुर्घटनाओ से बचाया जा रहा है या शोध करने वाले मस्तिष्क को विकसित होने का अवसर छीना जा रहा है । अभी तो शिक्षा में वो रूचि उत्पन्न होना भी प्रारंभ नहीं हुआ जिससे हमारे चारो ओर तार्किकता का वातावरण तैयार होने में सहायता मिलती और इतने पर -शोध पर जैसे पाबन्दी सी लग गयी --------क्यूंकि अक्सर परिपक्व मस्तिष्क ही शोध के विषयों का चयन कर पाता है । परीक्षा देने की बाध्यता से -शैक्षिक भ्रष्टाचार करने वालो को अवसर मिलेंगे और शोध के इच्छुक लोगो को --अनावश्यक बोझिल प्रक्रिया में जाना पड़ेगा । सरल और सीधा मार्ग बने शिक्षा का जिससे अधिक से अधिक भारत निवासी नागरिक होने का साहस अपने में ला सके और अपने शोध को समाज के लिए उपयोगी सिद्द कर सके ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपका स्वागत है , जो आपने अपना बहुमूल्य समय देकर मेरे लेखन को पढ़ा और सुझाव, प्रतिक्रिया एवं आशीर्वाद दिया । आपका ह्रदय से आभार एवं मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए साधुवाद। पुनः आगमन की प्रतीक्षा में ।